आजमगढ़ 19 मई– अध्यक्ष नीलामी समिति, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, शिवचन्द ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद न्यायालय आजमगढ़ की आवासीय परिसर में निर्माणाधीन ट्रान्जिट हास्टल के उत्तर दिशा में, आवास सं0 जे0-5 से जे0-8 के ब्लाक तक स्थित पुराने जर्जर भवनों को गिराये जाने एवं उसके मलवे की नीलामी किये जाने हेतु पुनः नीलामी दिनांक 30 मई 2022 को समय 1.30 बजे “हॉल ऑफ जस्टिस“ में पूर्व के शर्तों के अधीन सम्पन्न की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति/फर्म नियत तिथि, समय एवं स्थान पर नीलामी में भाग लेने हेतु नीलामी से पूर्व निर्धारित काशन मनी जरिये टेण्डर जमा करके नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नीलामी से सम्बन्धित विस्तृत सूचना जनपद न्यायालय आजमगढ के नजारत अनुभाग से प्राप्त कर सकते हैं अथवा न्यायालय के वेबसाईट district.ecourts.govt.in/azamgarh पर देख सकते हैं।