आजमगढ़ : कृषि विविधीकरण एवं तकनीक के प्रयोग से कृषि एवं सम्बद्ध क्रियाओं को लेकर किया गया विचार विमर्श
प्रेस नोट
आजमगढ़ 19 मई– कृषि विविधीकरण एवं तकनीक के प्रयोग से कृषि एवं सम्बद्ध क्रियाओं यथा बागवानी, पशुपालन, मत्स्य एवं खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में विकास के विभिन्न आयामों पर दिनांक 17 मई 2022 को कृषि महाविद्यालय परिसर, कोटवा के सभागार में प्रथम बैठक आहुत कर विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विकास की संभावनाओं पर अध्ययन एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा के प्रभारी अधिकारी प्रोफेसर डीके सिंह की अध्यक्षता में कृषि एवं समवर्ती विभागों के अधिकारियों की एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
बैठक में चर्चा के दौरान जनपद में खाद्यान्न फसलों, मोटे अनाज, दलहन, तिलहन तथा जायद फसलों की खेती, जैविक व प्राकृतिक खेती, पशुपालन के अन्तर्गत, देशी गो संवर्धन, गोशाला प्रबंधन, बकरी पालन, सूकर पालन, मुर्गी पालन, अण्डा उत्पादन, मत्स्य विकास की सम्भावनाएं, आयात निर्यात की स्थिति, उद्यान के अन्तर्गत फल, सब्जी, पुष्प व औषधीय फसलों, मशरूम उत्पादन व मधुमक्खी पालन का क्षेत्र विस्तार एवं विपणन व्यवस्था आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा घटक विभाग द्वारा की गई। खाद्य प्रसंस्करण में भी विकास की असीम सम्भावना देखते हुए भविष्य की रूप रेखा तय करने का सुझाव दिया गया।
उपर्युक्त विषयों को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष द्वारा वर्तमान में कृषि एवं सम्बंधित घटक विभागों द्वारा घटकवार जनपद के आंकड़े, सरकार द्वारा किसानों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का संक्षिप्त विवरण एवं लक्ष्यों की प्राप्ति तथा जनपद के विकास हेतु घटकवार कार्य योजना बनाकर अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
बैठक में समिति के सदस्य के रूप में उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य राजकुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 रमेश व डॉ0 जगदीश प्रसाद के अतिरिक्त विशेष आमंत्री के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 आरके सिंह, डॉ0 रुद्र प्रताप सिंह, डॉ0 रणधीर नायक व कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ0 विनीत प्रताप सिंह, डॉ0 विनोद वर्मा व डॉ0 विमलेश ने भी बैठक में प्रतिभाग करते हुए सक्रिय चर्चा में अपना योगदान दिया।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-19.05.2022——–