आजमगढ़ : कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण दिलायें – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 21 मई– जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन को निर्देश दिये कि अब तक एक वर्ष में कितने रोजगार मेलों का आयोजन कराये गये हैं एवं किन-किन कम्पनियों द्वारा बेरोजगारों का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया गया है, उनकी सूची उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण दिलायें, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभार्थियों को रोजगार मिल सके। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष के लक्ष्य के बराबर प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य रखें। उन्होने निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन, फुड प्रोसेसिंग, हास्पिटलिटी, रीटेल सेक्टर में भी बेरोजगारों/लाभार्थियों को लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षण दिलायें। उन्होने निर्देश दिया कि जो भी प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं, उनकी बराबर मानीटरिंग करते रहें।
इसी के साथ ही उपायुक्त उद्योग, पीओ डूडा, उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा भी बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए विभिन्न सेक्टरों के सम्बन्ध में जानकारी दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य आईटीआई अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-21.05.2022——–