उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की पहली मेजर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता बदायूं डिस्ट्रिक्ट ko आवंटित की है, जोकि 29 मई से 1 जून तक तथा इसी आयु वर्ग की दूसरी मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता गोरखपुर में 8 से 10 जून तक संपन्न होगीl
उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु आजमगढ़ की टीम का चयन 24 मई को सुखदेव पहलवान स्टेडियम मैं 4:00 बजे संपन्न होगाl
इच्छुक प्रतिभागी अपने आयु प्रमाण पत्र के साथ कुलदीप श्रीवास्तव एवं पवन पांडे से मिलकर अपना प्रतिभाग सुनिश्चित कर लेl
यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह ने दीl