आजमगढ़ : भूजल जन-जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत भूगर्भ जल विभाग, खण्ड आजमगढ़ द्वारा आज सावित्री बाई फूल राजकीय पॉलीटेक्निक, आजमगढ़ में एक गोष्ठी का आयोजन ई0 इफ्तेखार अहमद, प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया गया

प्रेस नोट
आजमगढ़ 24 मई– उ0प्र0 शासन/निदेशक भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0 के आदेशनुसार भूजल जन-जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत भूगर्भ जल विभाग, खण्ड आजमगढ़ द्वारा आज सावित्री बाई फूल राजकीय पॉलीटेक्निक, आजमगढ़ में एक गोष्ठी का आयोजन ई0 इफ्तेखार अहमद, प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया गया।
प्रधानाचार्य महोदय द्वारा देश में गिरते भूजल स्तर और उस आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए बताया गया कि अभी भी समय है, भूजल के प्रति हमें सचेत हो जाना चाहिए। कालेज के अनुदेशक, ई0 कुलभूषण सिंह द्वारा भूगर्भ जल के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जल आसन्न संकट से उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
भूगर्भ जल विभाग के खण्डीय अधिकारी आनन्द प्रकाश हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा वर्षा जल संचयन/संरक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जल के हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते, साथ ही भूगर्भ जल एक्ट 2019 की चर्चा करते हुए उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कामर्शियल, इन्फास्ट्रक्चरल, इन्डस्ट्रीयल एवं बल्क यूजर्स उपभोक्ताओं को अनापत्ति/पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु विभागयी पोर्टल www.upgwdonline.in पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।
भूगर्भ जल विभाग के राशिद अली, अवर अभियन्ता, धर्मेन्द्र कुमार, कामेश्वर प्रसाद, शिवानन्द एवं रामअवध राम तथा रा0पा0 आजमगढ़ के ई0 वीके मिश्रा, ई0 अजीत सोनकर, ई0 श्रुति सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम के अन्त में गोष्ठी में उपस्थित छात्र/छात्राओं, अध्यापकों इत्यादि को भूजल के संरक्षण/संचयन हेतु शपथ दिलाई गयी।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-24.05.2022——–