अंबेडकरनगर। घर के सामने बराती को शराब पीने से मना किया, तो विपक्षियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। युवक को बचाने पहुंचे उसके दो भाइयों को भी पीट दिया गया। इस पर घराती व बरातियों के बीच जमकर लाठी-डंडे व ईंट और पत्थर चले। इसमें पांच लोग घायल हो गए। युवक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे के भाई के अलावा तीन अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के पलई कल्याणपुर गांव निवासी कोलई की पुत्री की शादी के लिए बरात रविवार देर शाम इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव से आई थी। द्वारपूजा समेत अन्य कार्यक्रम के बाद भोजन का दौर चल रहा था। इसी बीच कुछ बराती गांव के ही कमलेश के घर के सामने स्थित हैंडपंप के पास बैठकर शराब पीने लगे। कमलेश ने उन्हें मना किया। आरोप है कि इस पर युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। कमलेश ने जब इसका विरोध किया, तो आरोप के अनुसार बरातियों ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। गुहार पर कमलेश के भाई राकेश व रवींद्र वहां पहुंचे, तो आरोपी उनकी भी पिटाई करने लगे। कमलेश व उसके भाइयों को पिटता देख गांव के भी कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बराती वहां से भाग गए। पिटाई से कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके भाई राकेश व रवींद्र को मामूली चोटें आईं। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, एसओ सूबेदार यादव ने बताया कि कमलेश के भतीजे अजय की तहरीर पर दूल्हे के भाई के अलावा तीन अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मारपीट में बराती पक्ष के भी तीन लोगों को चोटें आईं हैं, लेकिन उधर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।