आजमगढ़ : जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना 2022-23 के परिव्यय 66.65 लाख के तैयारी अनुमोदन की समीक्षा की गयी
आजमगढ़ 24 मई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल सायं जिला योजना समिति की तैयारी बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना 2022-23 के परिव्यय 66.65 लाख के तैयारी अनुमोदन की समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक को प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदन कर शासन को प्रेषित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग योजनावार लक्ष्य के सापेक्ष धनराशि की मांग करें। उन्होने कहा कि विभाग लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि शून्य है, उसका कारण अवश्य बतायें। उन्होने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवंटित की गयी धनराशि का उपयोग शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि बजट कम मिला था तो इस बार कार्य के सापेक्ष अधिक धनराशि की मांग किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, पीडी केके सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम, डीपीआरओ लालजी दूबे, जिला कृषि अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, पशुपालन, सहकारिता, दुग्ध विकास, मनरेगा, लघु सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, खादी ग्रामोद्योग, सेवायोजन, दिव्यांगजन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पेयजल, समाज कल्याण, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, गन्ना विभाग तथा वन विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-24.05.2022——–