आजमगढ़ :निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुर ब्लाक के सभागार में फायर मैनो ने लोगों को आग से निपटने के बताये ढं,

ब्यूरो चीफ, नीरजा कान्त मिश्र,  निज़ामाबाद

 

 

निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुर ब्लाक के सभागार में आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बनारसीदास के नेतृत्व में लोगों को आग लगने पर तत्काल बचाव के सुझाव समझाये गये और कौन कौन सी सावधानी बरतने से आग पर तुरंत काबू में किया जा सकता है और महिलाओं को किचन में सिलेंडर से आग पकड़ने पर घर में कपास के बोरे को पानी में भीगाकर सिलेंडर के आग लगे रेगुलेटर वाले स्थान पर दबाव के साथ कस कर दबाने पर तुरंत आग बुझ जाती हैं जिसका अधिकारियों और फायर मैन ने प्रयोग कर लोगों को जागरूक किया गया इस अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बनारसी दास दिवान लल्लन राम चालक मोती लाल फायर मैन मुकेश कुमार दीपक कुमार श्रवण कुमार सन्दीप कुमार आदि फायर मैन उपस्थित थे |