बलिया : बांसडीह रोड पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद/जब्त अवैध शराब को किया गया नष्ट

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक-30.05.2022
बांसडीह रोड पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद/जब्त अवैध शराब को किया गया नष्ट ।

उ0प्र0 शासन द्वारा मालों(जब्त/बरामद अवैध शराब) के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय द्वारा जनपद के थानों में जब्त/ बरामद अवैध शराब के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में माननीय न्यायालय श्रीमान् जेएम -2 जनपद बलिया के आदेश के क्रम में श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट बलिया महोदय द्वारा गठित की गयी टीम की उपस्थिति में आज दिनांक 30.05.2022 को थाना बांसडीह रोड परिसर बलिया में 46 मुकदमों में जब्त/बरामद कुल 510 लीटर अवैध शराब को नियमानुसार विनष्ट किया गया।
विनष्ट कराने वाली टीम:-
1. श्री राजेश कुमार तिवारी,क्षेत्राधिकारी बांसडीह बलिया ।
2. श्री जुनैद अहमद, एसडीएम सदर जनपद बलिया ।
3. श्री राजकुमार सिंह ,थानाध्यक्ष बांसडीह रोड बलिया ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot