आजमगढ़ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ सुश्री अनीता की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

प्रेस नोट
आजमगढ़ 31 मई– माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज जिला कारागार आजमगढ़ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ सुश्री अनीता की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव ने जेल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारों कोविड -19 से पीड़ित व्यक्तियों के अधिकार एवं निःशुल्क विधिक सहायता के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जिला कारागार में निरूद्ध (महिला और पुरुष) बन्दियों, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। कारागार में निरुद्ध बन्दियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत संगीत प्रस्तुत कर अपने कला का प्रदर्शन किया। बन्दी रमेश राम द्वारा जादू का प्रदर्शन किया गया।
शिविर में उपस्थित बन्दियों से वार्ता की तथा उन्हें निःशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता के सम्बन्ध में पूछा। शिविर में उपस्थित बन्दियों ने बताया कि उनके मुकदमों की पैरवी हेतु उनके पास अधिवक्ता है तथा उनके स्वास्थ्य अनुरूप भोजन व दवा, साफ सफाई इत्यादि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कारागार, आजमगढ़ में निरुद्ध बन्दियों (महिला/पुरुष) से उनकी परेशानी के बारे में पूछा गया एवं जिस पर सचिव ने जेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बन्दियों की समस्याओं का निस्तारण करायें।
इस दौरान सचिव ने कहा कि ऐसे बन्दी जो अत्यन्त गरीब है, जिनका कोई पैरोकार नही है, ऐसे बन्दी नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र है।
आयोजित शिविर में जेल में निरूद्ध बन्दी राशिद अली पुत्र-वारिस अली द्वारा बताया गया कि उसे पथरी से सम्बन्धित समस्या है, जिस पर सचिव ने जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे बन्दी को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद सोनी, जेलर रविन्द्र नाथ, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव, महिला डिप्टी जेलर नीलम कुमारी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-31.05.2022——–