गोरखपुर।शहर में शुक्रवार की भोर में हुए एक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हैं। इन मजदूरों को एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए मारे गए मजदूरों के परिवारीजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। दरअसल, गोरखपुर के पैडलेगंज के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दो मजदूर सड़क किनारे सोये थे और एक सड़क के किनारे सफेद पट्टी बना रहा था। मारे गए तीन मजदूरों में से दो सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे जबकि एक हरदोई का था। दुर्घटना में घायल दो अन्य मजदूर भी हरदोई के रहने वाले हैं। इस समय गोरखपुर में वायुसेना केंद्र से मोहद्दीपुर-पैडलेगंज होते हुए सर्किट हाउस तक सड़क की मरम्मत और दोनों किनारों पर सफेद पट्टी लगाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की भोर में सिद्धार्थनगर के भवानीगंज के पुरैना गांव का रहने वाला अर्जुन चौहान और राजेश चौरसिया पैडलेगंज के पास सड़क किनारे सफेद पट्टी बना रहे थे। कुछ ही दूरी पर उनकी पिकअप खड़ी थी। पिकअप में पट्टी बनाने की मशीन और समान था। इसी दौरान मोहद्दीपुर की ओर से आया एक तेज रफ्तार डंपर ने पट्टी बना रहे अर्जुन और राजेश को रौंद दिया। डंपर की चपेट में सड़क किनारे सोये हरदोई के संडीला के रहने वाले गंगाराम, मानसून नगर निवासी शैलेंद्र और उसका छोटा भाई कुलदीप भी आ गए। अर्जुन, गंगाराम और शैलेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूरों को रौंदने के बाद डंपर बगल में स्थित रेलवे कालोनी में टीनशेड के एक मकान को तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर रुक गया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर कैंट पुलिस के साथ डीएम विजय किरन आनंद और एसएसपी डा.विपिन ताडा भी मौके पर पहुंचे।