आजमगढ़ : महाविद्यालय शिक्षकों का चुनाव ड्यूटी लगने से पठन-पाठन होगा बाधित, महाविद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति से विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा पत्रक
आजमगढ़। श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डॉ. प्रवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति से विभिन्न मांगों को लेकर पत्रक सौंपा।
कुलपति को सौंपे गए पत्रक में संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने डिग्री कालेज के शिक्षकां की लोकसभा उपचुनाव में ड्यूटी न लगाये जाने एवं विश्वविद्यालय के कार्यों हेतु आये हुए वाह्य विषय विशेषज्ञों एवं आंतरिक शिक्षकों को यात्रा एवं दैनिक भत्ता दिए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल को आश्वान दिया कि इस प्रकरण पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आजमगढ़ से लिखित व मौखिक वार्ता करेंगे। वैसे भी हमारे विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। नई शिक्षा नीति के तहत सत्र नियमित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसमें शिक्षकों की महती भूमिका है। यदि उनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्यों में लग जायेगी तो मूल्यांकन, प्रायोगिक परीक्षा, पाठ्यक्रम निर्माण, प्रश्न पत्र निर्माण, पठन-पाठन आदि बाधित होंगे। साथ ही समयबद्ध परीक्षा परिणाम आना संभव नहीं होगा। जो शासन की मंशा को भी प्रभावित करेगा। साथ ही उन्होने प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वस्त किया कि निर्धारित प्रोफार्मा प्राध्यापक बंधु वाह्य एवं आंतरिक विषय विशेषज्ञों के यात्रा भत्ता एवं अन्य भत्ता जो नियमानुसार देय हो उसे भरकर कुलसचिव कार्यालय में जमा कर दें। शिक्षकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। वे अपने अपने दायित्व का निर्वहन पूरे मनोयोग से करें। उन्होने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की मांगों का त्वरित निदान किया जायेगा तथा उचित फोरम पर शिक्षकों की समस्या का निदान प्राथमिकता पर होगी।
शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. इन्द्रजीत ने कहाकि जिला प्रशासन महाविद्यालय के शिक्षकों का चुनाव में डॅ्यूटी लगाकर एवं सत्र नियमित करने के कुलपति जी के प्रयास एवं शासन की मंशा पर पलीता लगा रहा है, जो घोर आपत्तिजनक है।
शिक्षक नेता डॉ. जिम्मी ने कहाकि शिक्षक समाज की रीढ़ होगा हैं। सारा सामाजिक एवं सांस्कृति ताना-बाना उसी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ता है। खेद का विषय है कि जिला प्रशासन शिक्षक बंधुओं की चुनाव में ड्यूटी लगाकर अप्रत्यक्ष रूप से एवं छात्र/छात्राओं के पठन-पाठन एवं विश्वविद्यालय के प्रगति में अवरोध उत्पन्न कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. एसजेड अली, डॉ. इन्द्रजीत, डॉ प्रवेश कुमार, डॉ. अशोक, डॉ, विशाल, डॉ. जर्रा, डॉ. धीरज, डॉ. अजीत कुमार आदि महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।