आजमगढ़ : बैंक प्रबन्धक की हत्या के विरोध में बड़ौदा यूपी बैंक  के अधिकारियों व कर्मचारियां ने किया अनोखा काम

आजमगढ़। कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा बैंक प्रबन्धक की हत्या के विरोध में बड़ौदा यूपी बैंक  के अधिकारियों व कर्मचारियां ने शुक्रवार को काला फीता बांधकर कार्य किया। इसके अलावा बैंककर्मियों ने शाखाओं व कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने कहाकि इलाकाई देहाती बैंक के कुलगाम जिले की शाखा के अंदर प्रवेश कर  शाखा प्रबन्धक विजय कुमार की आतंकी ने जिस तरह से हत्या की वह निंदनीय है। कश्मीर में हो रहे आतंकवादी घटनाओं पर केन्द्र सरकार को और कड़े कदम उठाने व बैंकों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होने संगठन की तरफ से दिवंगत विजय कुमार को शहीद का दर्जा देते हुए परिवार को 10 करोड़ रूपये आर्थिक मदद करने एवं उनकी पत्नी को बैंक में अधिकारी संवर्ग में तत्काल नौकरी देने की केन्द्र सरकार से मांग की।
इस मौके पर रणवीर कुशवाहा, गौरव दूबे, एसपी सिंह, अमरेश, अमित कुमार, बालरूप यादव आदि ने भी विरोध जताया।