डीसीपी श्वेता चौहान, ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दिल्ली पुलिस कर्मी की बेटी को किया सम्मानित

नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी श्वेता चौहान, ने सेंट्रल कार्यालय में दिल्ली पुलिस परिवार वार्ड की सुश्री.वंदना मीणा का अभिनंदन किया। वंदना मीणा UPSC सिविल सेवा परीक्षा -2011 उत्तीर्ण करने के लिए। सुश्री वंदना के पिता, एएसआई पृथ्वी राज मीणा दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में एसीपी/संचालन/मध्य जिले के कार्यालय में तैनात हैं।

वंदना ने 23 साल की छोटी उम्र में UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की और अपने परिवार और दिल्ली पुलिस परिवार का भी नाम रौशन किया। उन्होंने युवा उपलब्धि हासिल करने वाले को कड़ी मेहनत के लिए सेंट्रल डीसीपी श्वेता चौहान ने बधाई दी और पुरस्कृत भी किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सुश्री वंदना मीणा ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट..कोलंबस स्कूल और आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.एससी (ऑनर्स) गणित के साथ स्नातक। वह चार बच्चों के परिवार में तीसरी बेटी हैं। उन्हें बचपन से ही सिविल सर्वेंट बनने की प्रेरणा मिली थी। उसने भूगोल विषय के साथ सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक किया है और 331वीं रैंक हासिल की है।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot