े प्रेस नोट
आजमगढ़ 04 जून– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 69-आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 की समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण, परिवहन, आदर्श आचार संहिता, स्ट्रांग रूम, मतगणना, कम्युनिकेशन प्लान, क्रिटिकल/वल्नरेबिलिटी मैपिंग, प्रेक्षक, ईवीएम/वीवीपैट, व्यय अनुवीक्षण, लेखन/निर्वाचन सामग्री की पैकेटिंग एवं वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, वेबकास्टिंग की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने समस्त एआरओ को निर्देश दिये कि क्रिटिकल/वल्नरेबिलिटी मतदेय स्थल एवं मतदान केन्द्रां का चिन्हांकन जल्द से जल्द करे और जो क्रिटिकल/वल्नरेबिलिटी मतदेय स्थल एवं मतदान केन्द्र चिन्हित हो चुके है उसका भ्रमण कर करे। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि समस्त एआरओ फॉर्म-20 को चेक कर ले एवं ईआरओ-नेट की जॉच कर लें।
डीडीसी ने बताया की ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने डीडीसी को निर्देश दिए कि मॉकपोल की कार्यवाही शुरू करा दे।
जिलाधिकारी ने समस्त एआरओ को निर्देश दिए कि दिये जा रहे मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण को भी देखे।
इसी के साथ जिलाधिकारी समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर जो जन शिकायते लम्बित है उसको शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चत करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, डीडीसी मधुसूदन दुबे, मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्दन यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-04 जून 2022——–