थाने का जिला बदर अभियुक्त एक अदद नाजायज तमंचा, दो अदद जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार

थाना सरायमीर
थाने का जिला बदर अभियुक्त एक अदद नाजायज तमंचा, दो अदद जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार

दिनांक 07.06.2022 को कौरागहनी नहर पुलिया के पास से एक नफर जिला बदर अभियुक्त को एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 112/2022 धारा 10 गुण्डा अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 0112/2022 धारा 10 गुण्डा अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 188/2019 धारा 147/308/323/504/506 व 3(1)घ,3(1)ध,3(2)va SC/ST Act थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 214/15 धारा 3/5A/8 गौवध व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दिलशाद पुत्र पप्पु उर्फ इरसाद निवासी कौरागहनी कंकाली बस्ती थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
2. हे0का0 नफीस अहमद सिद्दीकी थाना सरायमीर आजमगढ
3. हे0का0 अनिल कुमार सिंह थाना सरायमीर आजमगढ
4. का0 मिथुन प्रसाद थाना सरायमीर आजमगढ
5. का0 का0 प्रणय कुमार थाना सरायमीर आजमगढ