पी0ए0सी0 पूर्वी जोन की टीम से सेमीफाइनल मैच खेलकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से दिनांक- 27.05.2022 से दिनांक- 31.05.2022 तक आगरा पुलिस लाईन में उ0प्र0 जोनस्तरीय हैण्डबॉल खेलकूद प्रतियोगित आयोजित की गयी जिसमें वाराणसी जोन की टीम लीग मैच, क्वाटर फाइनल मैच में विजय प्राप्त करते हुए, पी0ए0सी0 पूर्वी जोन की टीम से सेमीफाइनल मैच खेलकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
उपरोक्त परिपेक्ष्य में आज दिनांक- 08.06.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के उक्त प्रतियोंगिता में भाग लेने वाले 05 खिलाड़ियों (1. आरक्षी गोविंद कुमार निषाद कैप्टन/ प्रशिक्षण 2.मुख्य आरक्षी एजाज अहमद 3.मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार 4. मुख्य आरक्षी सुरेश यादव 5. आरक्षी सनी सिंह) को सम्मानित करते हुए , उनकी प्रशंसा की गयी एवं पाँचों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में खेलकूद प्रतियोगिता में और अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया।