गोरखपुर। जिले के गुलरिहां थाना क्षेत्र की एक महिला का आरोप है कि उसके पति के पैतृक संपत्ति में अधिकार दिलाने का झांसा देकर नंदोई ने कई बार दुष्कर्म किया है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। उसके बाद पीड़ित महिला ने कई दिनों तक थाने से लेकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थक हार कर पीड़िता एसएसपी के पास पहुंची तब जाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। मिली जानकरी के अनुसार, गुलरिहां की पीड़ित महिला का आरोप है है उसकी एक पुत्री है उसके पति की मौत वर्ष 2015 में हो गई थी उसके पति की मौत के बाद थाना क्षेत्र के करमहां बुजुर्ग निवासी उसके नंदोई अच्छेलाल का उसके परिवार में लगातार आना जाना और दखल शुरू हो गया।
अच्छेलाल उसके ससुर को अपने पक्ष में कर की पूरी पैतृक संपत्ति को 13 अक्टूबर 2016 को परिवार के सभी शेयरधारकों को रजिस्टर्ड वसीयत करा दिया जिसमें अच्छेलाल खुद गवाह है। महिला का आरोप है कि पैतृक संपत्ति में उसका नाम नहीं जारी हुआ इस बात को लेकर उसने नंदोई अच्छेलाल से इस बारे में पूछा तो उसने आश्वासन दिया कि आप का हिस्सा आपकी सास के नाम से दर्ज करवा दिया गया है और कुछ समय बाद सास के हिस्से की पूरी जमीन आपके नाम से बैनामा करा दूंगा इसी आश्वासन पर अच्छेलाल पर भरोसा करती रही आरोपी का उसके घर आना जाना लगा रहता था अच्छेलाल उसकी सास को अपने विश्वास में लेकर गोरखपुर शहर स्थित मकान में रहने लगा और कीमती प्रॉपर्टी का देखभाल करने लगा।
पीड़ित महिला ने बताया कि नंदोई का उसके घर आना जाना लगा रहा अकेले होने का लाभ उठाते हुए उसने कई बार प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़ित का आरोप है कि उसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि किसी से बताओगी तो प्रॉपर्टी को तुम्हारी सास से किसी और को बेचवा दूंगा वह लोक लाज के डर से दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई 10 जून को अच्छेलाल पुनः उसके घर पहुंचा और कमरा बंद करके उसके नाम से जमीन रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर दुष्कर्म करने लगे शोर मचाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया आरोप है कि बाद में पता चला कि उसकी करोड़ों की पैतृक संपत्ति किसी अन्य व्यक्ति को बेचवाकर 5 करोड़ रूपया भी हड़प लिया है।