भदोही : एएचटीयू भदोही व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा “बचपन बचाओ अभियान” के तहत सीतामढ़ी व जंगीगंज बाजार में भिक्षावृत्ति व बाल श्रमिकों के रेस्क्यू हेतु की गई चेकिंग
प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
√एएचटीयू भदोही व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा “बचपन बचाओ अभियान” के तहत सीतामढ़ी व जंगीगंज बाजार में भिक्षावृत्ति व बाल श्रमिकों के रेस्क्यू हेतु की गई चेकिंग
√दौरान चेकिंग सीतामढ़ी बाजार में दुकान पर काम कराते पाए गए 03 नाबालिगों के अभिभावकों को सुपुर्द करते हुए दी गई सख्त हिदायत
मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत जून माह के ऑपरेशन मुक्ति (बचपन बचाओ आन्दोलन) के तहत आज दिनांक 25.06.2022 को डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में एएचटीयू भदोही व चाइल्डलाइन की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोईरौना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी धार्मिक स्थल व कस्बा जंगीगंज में होटलों, ढाबों, रेस्टोरेन्ट, बस स्टैंण्ड, क्लॉथ हाउस आदि स्थानों पर नाबालिक बच्चों से काम कराने वाले व भिक्षावृत्ति कराने वालों की चेकिंग की गई। दौरान चेकिंग सीतामढ़ी बाजार में दुकान पर काम कराते पाए गए तीन नाबालिक बच्चों के अभिभावकों को बुलवाकर सुपुर्द करते हुए सम्बन्धित दुकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि नाबालिग बच्चों से बाल श्रम न कराएं।
चेकिंग टीम में प्रभारी एएचटीयू भदोही नि0श्री देवतानंद सिंह, हे0कां0 इंदू प्रकाश सिंह व चाइल्ड लाइन प्रभारी श्री विनय पाठक आदि मौजूद रहे।