आजमगढ़ : विशेष सचिव नगर विकास अचानक पहुंचे मुबारकपुर, फिर क्या हुआ जाने इस खबर में

मुबारकपुर/आजमगढ़। प्रदेश सरकार के द्वारा नगर पालिकाओं मे विकास कार्य संचालित व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार को विशेष सचिव नगर विकास व नोडल अधिकारी आजमगढ़ मंडल अमित सिंह बंसल ने शनिवार को नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें आवास, स्व निधि योजना, नाली की सफाई आदि बिंदुओं को उक्त अधिकारी ने मुहल्ला पुरखिजिर, अलीनगर, आदि वार्डों में निरीक्षण किया।

 

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह डूडा के परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय, नपा जेई महावीर प्रसाद भारती, वरिष्ठ लिपिक राजन चौधरी ने बंसल के ज्यादातर सवालों के संतोषजनक उत्तर दिये उक्त अधिकारी जैसे ही मछली हड्टा के पास पहुंचने पर वहां बिखरे पालिथीन को देखकर नाराजगी जाहिर किया और भू स्वामित्व को नोटिस जारी करने का आदेश दिए इसके बाद थाने के पास पोखरी के सुन्दरी करण को देखा कर सन्तोष जाहिर किया और कहा कि बन्द फौहारे को व लाइट को सुचारू रूप दे और पोखरी के चारों तरफ लोगों को बैठने के लिए बैन्च व बच्चों को खेलने, बैठने कि व्यवस्था किया जाए।

इसके तदुपरान्त तीनदरीया पुल जो कि नगर पालिका के ज्यादातर हिस्सों का पानी के निकासी के मुख्य नाले कि जांच पड़ताल किया। और कहा कि सरकार कि हर योजनाओं को हर गरीबों तक पहुंचाए इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना मे पात्रताओं कि सही जांचने और पात्रों को इसके लाभान्वित किया जाये कि सरकार के हर योजनाओं को हर गरीब को मिले जिसमें गुणवत्ताओ को विशेष ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है।