AZAMGARH, एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर रौनापार पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – वादी श्री आजाद पुत्र झूरी राम सा0 बरडीहा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ के लिखित प्रार्थना कि विपक्षीगण द्वारा औरतो के विवाद को लेकर एकाएक प्रार्थी को लाठी डण्डा व ईंट पत्थर से जान मारने की नियत से मारना पीटना जिसमे प्रार्थी के भाई सूरजमल, हरिश्चन्द्र पुत्रगण झूरी राम व वंदना पत्नी सूरजमल का भी मार-पीट के दौरान सिर फट जाना व जाते समय गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे दाखिल किये जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 221/22 धारा 307/323/504/506 भादवि बनाम (1) विनोद पुत्र रामसतीश (2) संदीप पुत्र रामसतीश (3) राणा प्रताप पुत्र रामसतीश व (4) रणजीत पुत्र राम सतीश समस्त साकिनान बरडीहा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।