जिलाधिकारी नेतृत्व शासन द्वारा गठित समिति जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गयी

प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 जून– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मे देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के विभिन्न विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों/राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं के डी.पी.आर. की संस्तुति/स्वीकृति पर निर्णय लिये जाने हेतु शासन द्वारा गठित समिति जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग लखनऊ द्वारा जनपद आजमगढ़ में जेजेएम फेज 2 हेतु निर्माण एजेन्सी मेसर्स एलसी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा0लि0 (जे0वी0)-अहमदाबाद को 406 राजस्व गाँव आवंटित किये गये हैं। जिसके सापेक्ष शत प्रतिशत भूमि उपलब्ध करायी जा चुकी हैं, फर्म द्वारा प्रेषित 202 डीपीआर (307 राजस्व गाँव) को डीडब्ल्यूएसएम से अनुमोदित कराकर एसडब्ल्यूएसएम प्रेषित किया जा चुका हैं। जिनमें से 200 डीपीआर (305 राजस्व गाँव) की स्वीकृति एसएलएससी से प्राप्त हो चुकी हैं। 200 योजनाओं के सापेक्ष 197 योजनाओं के त्रिपक्षीय अनुबन्ध गठन हो चुका हैं एवं 186 योजनाओं का कवर एग्रीमेन्ट बन चुका हैं तथा 186 के सापेक्ष 155 नग योजनाओं पर फर्म द्वारा कार्य कराया जा रहा हैं। 100 दिन के लक्ष्य में 14 राजस्व गाँव में जलापूर्ति हेतु लक्षित की गयी थी, परन्तु वर्तमान तक मात्र 6 राजस्व ग्राम में टेस्टिंग का कार्य किया गया है।
इस अवसर पर डीडब्ल्यूएसएम द्वारा फर्म एलसी इन्फ्रा को निर्देशित किया गया कि 15 जुलाई तक अनारम्भ योजनाओं में आवश्यक कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें तथा शेष डीपीआर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें एवं लक्षित 14 राजस्व ग्रामों में नियमित जलापूर्ति शीघ्र प्रारम्भ की जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कि जेजेएम फेज 3 हेतु निर्माण एजेन्सी मेसर्स जीए इन्फ्रा प्रा0लि0 बाबा (जे0वी0)- राजस्थान को 300 राजस्व गाँव एवं निर्माण एजेन्सी मेसर्स एलसी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा0लि0 (जे0वी0)-अहमदाबाद को 369 राजस्व गाँव आवंटित किये गये हैं। फेज 3 के सभी 296 योजनाओं के सापेक्ष 123 योजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध करायी जा चुकी हैं, शेष पर लगातार भूमि प्राप्त करने हेतु कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक शीघ्र प्रस्तावित है। उक्त बैठक में उ0प्र0 शासन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग-1, लखनऊ द्वारा गठित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के समक्ष निर्माण एजेन्सी (फेज 3) मेसर्स जीए इन्फ्रा प्रा0लि0 बाबा (जे0वी0)-राजस्थान द्वारा पेयजल सम्बन्धी डीपीआर को जल निगम (ग्रामीण) के सक्षम स्तर से स्वीकृतोपरान्त समिति के समक्ष विचारार्थ एवं अनुमोदनार्थ प्रषित किया गया है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.06.2022——–