आजमगढ़ : कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया

प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 जून– जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या ने बताया कि बाल विकास विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया है।
उन्होने बताया कि सचिव महोदया की अध्यक्षता में पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 30 जून 2022 को अपरान्ह 12 से 2 बजे के मध्य एनआईसी के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम का थीम प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीकी है। एनआईसी में उपस्थित इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे जाने का विकल्प होगा। इस कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक http://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.06.2022——–