लखनऊ : यूपी में पार्टी का विस्तार हो रहा है अब तक 7 हजार बूथ के वर्कर बन चुके है – सांसद संजय सिंह

लखनऊ

सांसद संजय सिंह का बायान

यूपी में पार्टी का विस्तार हो रहा है अब तक 7 हजार बूथ के वर्कर बन चुके है

नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला प्राभारी बनाने का काम चल रहा है

हर 25 घर मे मोहल्ला प्राभारी बनाए जा रहे है

यूपी बड़ा प्रदेश है इस लिए 8 जोन में बांट कर संगठन का विस्तार किया जा रहा है

पश्चिम प्रान्त ,ब्रज प्रान्त , बौद्ध प्रान्त में गोंडा से लगे जिले

बुन्देलखण्ड प्रान्त , रुहेलखण्ड प्रान्त , अवध प्रान्त (अयोध्या ) ,पुर्वांचल प्रान्त , काशी प्रान्त ,

सभी प्रान्तों में अध्यक्ष व प्राभारी भी नियुक्त किया गया है

नगर निकाय में मजबूती से उतरने वाली है इसकी तैयारी की जा रही है

शिक्षक प्रकोष्ठ ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के गठन भी किया गया है

अग्नि पथ को लेकर पार्टी विरोध करेगी

अग्नि पथ योजना देश के प्रति गद्दारी की योजना है

सेना के लिए ये कमजोर कड़ी साबित होगी और 10 साल में सेना की संख्या आधी हो जायेंगी

3 जुलाई को यूथ विंग प्रदर्शन करेगी

सरकार हवाला दे रही है कि सेना को देंने के लिए पैसा नही

लाखो करोड़ो रूपये बिजनेसमैन साथियो को दे दिया सरकार ने

आप पार्टी चेक। ड्राफ्ट। भेज कर प्रदर्शन करेगी

उदयपुर में जो हत्या हुई भाई चारे की हत्या हुई है

फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चले और फाँसी दी जाए

जुबैर को सच दिखाने का दंड दिया है सरकार ने वो समाज में जो भ्रम फैलाने वाली खबर थी उस से पर्दा उठाने का काम किया करता था

जो सीन दिखाई गई है उस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया उनको भी सजा दी जाए