आजमगढ़ः एसपी ने पांच थानों के प्रभारी बदले – देखे लिस्ट
आजमगढ़। जिले में लूट, हत्या व छिनैती की बढ़ती घटनाओं के बीच एसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार की सुबह पांच थानों के प्रभारियों को बदल लिया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग राय ने बरदह में संजय सिंह, अहरौला में राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अतरौलिया में रूद्रभान पांडेय, कंधरापुर में राजकुमार सिंह व महराजगंज में श्री कमलकांत वर्मा को थाना प्रभारी नियुक्ति किया है।