आजमगढ़ : आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने तिरंगा शाखा के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया

प्रकाशनार्थ
आज आम आदमी पार्टी जिला इकाई आजमगढ़ में अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत श्री राजेश यादव जी के नेतृत्व में तिरंगा शाखा के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया जिसके तहत आज शहर के बीचोंबीच स्थित कदम घाट पर सभी कार्यकर्ताओं ने जुड़कर सर्वप्रथम तिरंगा स्थापित कर घाट की सीढ़ियां जो अत्यंत ही गंदी थी उन्हें फावड़े से झाड़ू से गंदगी हटाकर पूरी तरह से सीढ़ियों की सफाई किया इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम पूरे प्रदेश में तिरंगा शाखाएं आयोजित कर अपने देश के अमर शहीदों को याद करते हैं उसके अगले क्रम में प्रत्येक रविवार नदियों व घाटो की सफाई सार्वजनिक स्थानों की सफाई व प्रत्येक माह की प्रथम तिथि को तिरंगा शाखा में अपने देश के अमर शहीदों की याद में शाखा लगाकर उनके बारे में गहन चर्चा आगे भारत के भविष्य के बारे में भी गहन चर्चा का कार्यक्रम इस माह से प्रारंभ किए हैं जो आगे भी अनवरत चलता रहेगा इसी क्रम में उन्होंने कहा कि नगर पालिका व शहर के बीचो बीच स्थित कदम घाट व अन्य घाटों की दुर्दशा देख कर मन व्यथित हो जा रहा है नगर पालिका व उसके अध्यक्ष जो गहरी निद्रा में सोए हुए हैं उन्हें जगाना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का काम है और वे उन्हें जगायेंगे जिसके लिए उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है उन्हें उस काम पर निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें लगाने हेतु संघर्ष करेंगे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्यों में राजेश सिंह, डॉ अनुराग, विक्की सोनकर, राम रूप यादव, गोविंद दुबे, राजन सिंह, राहुल गुंजल,सुंदरम, सत्यम राय, विपिन राय, एमपी यादव, अनिल यादव, संजय यादव, बलवंत यादव, डॉ विजय कुमार, विजय सिंह, आदित्य दुबे, विवेक यादव, अखिलेश यादव, छोटू, शिवम सोनकर, आकाश सोनकर, करण सोनकर, राहुल सोनकर, आर्यन,आशीष कुमार, अमरान खान,सोनू सोनकर आदि लोग उपस्थित थे।