प्रेस-विज्ञप्ति
दिनाँक 10.07.2022 को उ0नि0 उमेशचन्द यादव मय हमराह द्वारा अपराध एव अपराधियो की चेकिंग ग्राम शेखपुर बछौली बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे कि मेहनाजपुर की ओर से आने वाले वाहनो की चेकिंग प्रारम्भ की गयी थोडी देर पश्चात मेहनाजपुर की ओर से एक पिकप गाडी आते हुए दिखायी दी जिसे टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा दिया गया तो वाहन चालक हम पुलिस जन को जान से मारने की नियत से कुचलने का प्रयास किया किसी तरह हटबढ कर जान बचाए तथा चालक निहोरगंज की तरफ गाडी लेकर भागने लगा पुलिस वाले उस पिकप का पीछा करने लगे किन्तु डाला मे खडे तीन व्यक्ति पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से ईट पत्थर चलाने लगे जिससे कई पुलिस कर्मियो को चोटे आयी जिसका पीछा करने पर थोडी दूर आगे गाडी खडी करके कूदकर भागने लगे हमराही कर्म0गण की मदद से समय करीब 23.35 बजे चालक को पकड लिया गया नाम पता पूछा गया गया तो चालक ने अपना नाम ओंकार चौहान पुत्र तुफानी चौहान R/O जाफऱपुर PS मेहनगर जनपद आजमगढ बताया । जिसके पास से 02 राशि पशु ( 01 भैस , 01 पडिया ) बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/22 धारा 411/307 भा0द0वि0 11 पशु क्रूरता पंजीकृत कर । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार किया जा रहा है ।
अभियोग पंजीकृत –
मु0अ0सं0 237/22 धारा 411/307 भा0द0वि0 11 पशु क्रूरता मेहनगर जनपद आजमगढ
बरामदगी— पशु ( 01 भैस , 01 पडिया )
गिरफ्तार अभियुक्त—
ओंकार चौहान पुत्र तुफानी चौहान R/O जाफऱपुर PS मेहनगर जनपद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम –
उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव हे0का0 शमशेर बहादुर सिंह का0 विनोद यादव का0 सुरेश ऱाजभर का0 सन्देश मौर्या थाना देवगांव जनपद आजमगढ़