आजमगढ़ : अजेन्द्र राय, का बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल ऑफिशियल एसोसिएशन BITOA के निर्विरोध संयुक्त सचिव के रूप मे चयन
अजेन्द्र राय, का बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल ऑफिशियल एसोसिएशन BITOA के निर्विरोध संयुक्त सचिव के रूप मे चयन l
उत्तर प्रदेश के पहले और एकमात्र बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के अंपायर अजेंद्र राय को BITOA बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल ऑफिशियल एसोसिएशन का निर्विरोध सचिव चयनित किया गया जबकि दिल्ली के राजीव मेहता को अध्यक्ष तथा पुणे के उदय साने को सचिव तथा पुणे के के ही अनिरुद्ध जोशी को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गयाl भारतीय बैडमिंटन संघ बैडमिंटन एशिया तथा बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एवं BITOA के अन्य सदस्य जो कि पूरे भारतवर्ष के प्रतिभागी किए में भारत के टेक्निकल Officials को सफलतापूर्वक दक्ष बनाने तथा किसी भी तरह के वेलफेयर के लिए यह संगठन काम करेग यह संगठन हर स्तर पर बीडब्ल्यूएफ द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले खेल के नियमों के परिवर्तन से अपडेट करेगा अपने इस चयन के बाबत श्री राय ने कहा कि शीघ्र ही वह उत्तर प्रदेश के ऐसे जिले जहां भी टेक्निकल ऑफिशियल नहीं है वहां से लेकर देश के अन्य राज्यों में भी अपनी सेवाएं देकर इच्छुक नौजवानों को अंपायरिंग की एक महत्वपूर्ण विधा है में आने के लिए प्रेरित करेंगे श्री राय के संयुक्त सचिव के रूप में चयन से नौजवानों में एक नई आस जगी है कि यदि बे मेहनत करते हैं तो उन्हें भी पूरी दुनिया के खिलाड़ियों को ऑन कोर्ट हैंडल करने का अधिकार मिल सकता ह
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विराज सागर दास , उपाध्यक्ष श्री अरुण कक्कर ,सचिव डॉक्टर सुधर्मा सिंह टेक्निकल ऑफिशियल कमेटी के चेयरमैन श्री राजीत श्रीवास्तव सचिव रविंद्र चौहान आजमगढ़ से नेशनल अंपायर करन श्रीवास्तव, स्टेटस अंपायर सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडे, कुमार समर्थ ,वैष्णवी अवनी, विरेंद्र प्रजापति ,अभिषेक सिंह आदि ने बधाई दीl