आजमगढ़ के 40 किसान तथा समिति घोसी मऊ जनपद के 25 किसानों, कुल 100 किसानों को हिस्सा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

प्रेस नोट
आजमगढ़ 11 जुलाई– उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम-1965 की धारा 22 व 23 एवं तद्विषयक नियमावली 1968 के अध्याय 6 तथा गन्ना/चीनी मिल समितियों की प्रतिमान उपविधियों के अन्तर्गत उन सभी सदस्यों जो विधिक सदस्य होने की अर्हता रखते हों, जिनका कम से कम एक अंश (रू0 200) क्रय करने का धन जमा हो, ऐसे कृषकों को शेयर प्रमाण पत्र/अंश प्रमाण पत्र जारी किये जाने का प्रावधान है। इसी क्रम में आज गन्ना एवं चीनी उद्योग विभाग की 168 सहकारी गन्ना समितियों एवं 24 चीनी मिल समितियों के लगभग 50 लाख विधिक सदस्यों को अंश प्रमाण पत्र माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के कर कमलों के द्वारा सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण कराने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद आजमगढ़ की गन्ना समिति बूढ़नपुर एवं चीनी मिल समिति सठियांव के कुल 56578 सदस्यों को शेयर प्रमाण पत्र पाने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने शेयर प्रमाण पत्र वितरण हेतु चयनित कृषकों में समिति बूढ़नपुर के चन्द्रिका पुत्र तिलकू, दलशिंगर पुत्र टुन्नू निवासी धरौली, राम अजोर पुत्र सरजू निवासी अगया, लालजी पुत्र बुधई, भुलई पुत्र चितवहाल निवासी पैड़िया, कृष्ण मुरारी पुत्र रामचेत, नरेन्द्र पुत्र रामचेत, राजाराम पुत्र हंसराज, रामआसरे पुत्र रामअवध, रामचन्द्र पुत्र दलशिंगर, रामभारत पुत्र गुरू निवासी टहरकिशुनपुर, राजीव पुत्र हीरालाल, संतोष पुत्र हीरालाल निवासी सेलसहरा पट्टी, रघुनाथ पुत्र सन्तराम, रामबदन पुत्र कौलेश्वर, सन्ता पुत्र महंगू, स्वामीनाथ पुत्र सन्तराम, तिलकधारी पुत्र साहब, लालधारी पुत्र साहब, लीलावती पति लखेन्दर निवासी मड़ोही, हरिनाथ पुत्र रामदुलार एवं सत्यनारायन पुत्र नवरंगी निवासी गौरी सहित समिति बूढनपुर के 35 किसान, समिति सठियांव चीनी मिल आजमगढ़ के 40 किसान तथा समिति घोसी मऊ जनपद के 25 किसानों, कुल 100 किसानों को हिस्सा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में एक मात्र दि किसान सहकारी चीनी मिल्स समिति लि0 सठियांव में स्थापित है। इसका प्रथम पेराई सत्र वर्ष 2016-17 से प्रारम्भ हुआ है, इस मिल की पेराई क्षमता 3500 टी.सी.डी. प्रतिदिन है। इस चीनी मिल में चीनी बनाने के साथ-साथ बीहैवी शीरे से ऐथनॉल बनाने का संयंत्र भी स्थापित है। इसके द्वारा 30 के0एल0 प्रतिदिन ऐथनॉल उत्पादित किया जा रहा है। साथ ही साथ 15 मेगावाट प्रतिदिन कोजेन (बिजली) का उत्पादन भी किया जा रहा है। इस चीनी मिल के द्वारा जनपद आजमगढ़ के अलावा मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर से भी गन्ने की खरीद की जाती है, इन जनपदों के 18000 कृषकों से गन्ने की खरीद चीनी मिल के द्वारा की जाती है। उन्होने बताया कि जनपद में गन्ना के विकास एवं उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से गन्ना विकास परिषद सठियांव कार्यरत है। उन्होने कहा कि कृषकों को कृषि निवेश जैसे-कीटनाशक, उर्वरक, कृषि रक्षा यंत्र आदि अच्छी गुणवत्ता के साथ समिति बूढ़नपुर एवं चीनी मिल समिति सठियांव कृषकों के सर्वागींण विकास के लिए समर्पित है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-11.07.2022——–