आजमगढ़ : कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन एवं नवीनीकरण के छात्र/छात्राओं हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर

आजमगढ़ 11 जुलाई– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु प्रदेश के अन्दर तथा बाह्य प्रदेश में अध्ययनरत उ0प्र0 के मूल निवासी छात्रों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लांक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु समय-सारिणी निर्गत है।
उन्होने बताया कि कक्षा 11-12 एवं दशमोत्तर कक्षाओं की संस्थाओं हेतु प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/ विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें)। मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्या पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (समेस्टर की दो सगेस्टर के अंको को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार एफिलिपेंटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने की तिथि दिनांक 11 जुलाई 2022 से 22 अगस्त 2022 तक है। प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलिपेंटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी (केवल नियमावली में उल्लिखित संस्थाओं हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटो की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणितकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनालाईन सत्यापित करने की तिथि 23 अगस्त से 26 सितम्बर 2022 तक है। प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य ऐफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं अंकित फीस आदि की प्रमाणिकता को सम्बन्धित शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा आनलाइन सत्यापित करने की तिथि 27 सितम्बर से 03 नवम्बर 2022 तक है। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति से पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार सक्षम स्तर से अनुमोदित सीटों की संख्या तथा सत्यापित फीस का आनलाइन प्रारूप पर अनुमोदन प्राप्त कर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी संस्थानों के प्रकार, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस का विवरण (विश्वविद्यालय/ऐफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा लांक की गयी सीट संख्या एवं फीस से अधिक लोक न की जाय) ऑनलाइन लांक किये जाने की तिथि 27 सितम्बर से 03 नवम्बर 2022 तक है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन एवं नवीनीकरण के छात्र/छात्राओं हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक है। छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाईनल प्रिण्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों (हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेण्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाना है। आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संख्या में जमा किये जाने हेतु तिथि 10 नवम्बर 2022 तक है। छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकाफी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 10 जुलाई 2022 से 15 नवम्बर 2022 तक है। जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से अनलाइन सत्यापित करने एवं अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लाक करने की तिथि 10 दिसम्बर 2022 तक है। (पीएफएमएस) साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किये जाने एवं एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित बिन्दुओं पर परीक्षण किये जाने की तिथि 16 नवम्बर 2022 से 01 दिसम्बर 2022 तक है। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिये जाने, स्वीकृत करने एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से शुद्ध डाटा लांक किये जाने की तिथि 02 दिसम्बर 2022 से 18 दिसम्बर 2022 तक है। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से लांक डाटा के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सृजित कराने की तिथि 23 दिसम्बर 2022 तक है। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लांक डाटा के आधार पर सही (करेक्ट) छात्रों को बैंक/कोषागर के ई-पेमेण्ट के तहत पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार लिंक खातों व बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किये जाने की तिथि 28 दिसम्बर 2022 तक है।
उन्होने बताया कि संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र/संस्थाओं के लागिन पर प्रदर्शित किये जाने एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक किये जाने तथा संस्था को अभिलेखों सहित उत्तर देने की तिथि 02 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2022 तक है। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किये जाने तथा संस्था को अभिलेखों सहित उत्तर देने की तिथि आवेदन भरने के पश्चात विलम्बतम 20 दिसम्बर 2022 तक है। त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने तथा छात्र द्वारा प्रस्तुत किये गये अभिलेखों को जिला कल्याण अधिकारियों को उपलब्ध कराने की तिथि 03 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2022 तक है। छात्र द्वारा सही किये गये संदेहास्पद डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न विन्दुओं पर पुनः परीक्षण किये जाने की तिथि 28 दिसम्बर 2022 से 13 जनवरी 2023 तक है। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा संदेहास्पद एवं अवशेष शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिये जाने एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करने तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लांक किये जाने की तिथि 14 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक है। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लांक डाटा के आधार पर एनआईसी से मांग सृजित करने की तिथि 21 फरवरी 2023 तक है। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लांक डाटा के आधार पर कोषागर के ई-पेमेण्ट के तहत पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार लिंक खातों/बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किये जाने की तिथि 24 फरवरी 2022 तक है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-11.07.2022——–