आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जहानागंज लूट, डकैती व छिनैती के आरोप में फरार चल रहे पांच आरोपियों पर ₹25- 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना जहानागंज पर पंजीकृत मु.अ.स. 289/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में 05 वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।
अभियुक्तों द्वारा स्वयं के लिए एवं अपने गिरोह के सदस्य के लिए आर्थिक, भौतिक तथा दुनियाबी लाभ हेतु लूट, डकैती व छिनैती के अपराध में यह गैंग अग्रसर हैं । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जहानांगज पर कुल 06 मुकदमें दर्ज है। 8 जुलाई को अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग्स्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
वांछित अभियुक्तों का विवरण निम्नवत हैः-
1. अवधराज राजभर पुत्र महेश राजभर निवासी सिगाड़ी थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ।
2. अजय यादव पुत्र ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना निवासी कयानपुर थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ।
3. रोहित यादव उर्फ बी0एस0एफ भाई पुत्र रामचेत निवासी भीखमपुर थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ।
4. मनोज यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।
5. हरेन्द्र यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी मानपुर चिरकुटहा थाना सरायलखन्सी, जनपद-मऊ ।