आजमगढ़ : नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग-3 के तहत उ0प्र0 शासन द्वारा मनाया जायेगा भूजल सप्ताह

प्रेस नोट
आजमगढ़ 12 जुलाई– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए जन-सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबन्धन, विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से मुख्य सचिव महोदय नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग-3 उ0प्र0 शासन द्वारा भूजल सप्ताह मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस वर्ष इसका मुख्य विचार बिन्दु “जन-जन तक जल पहुंचाना है, जल संचयन अपनाना है“ रखा गया है, जिस पर उक्त आयोजन केन्द्रित रहेगा।
उन्होने बताया कि शासनादेश में निहित दिशा-निर्देशानुसार आगामी 16 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 के मध्य जनपद, तहसील, विकासखंड, ग्राम स्तर पर भूजल सप्ताह के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दि0 18 जुलाई 2022 को 12.00 बजे विकास भवन में बैठक का आयोजन किया गया है। जिस हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार कर बैठक में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-12.07.2022——–