उन्नाव : परिषदीय स्कूल में मासूम की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल- बीएसए ने दिया कार्रवाई का आदेश

उन्नाव। सोशल मीडिया पर एक बार फिर मासूम की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उन्नाव के एक परिषदीय स्कूल का है. वीडियो में एक बच्ची को शिक्षिका ताबड़तोड़ कई थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है. मामला का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने कार्रवाई का आदेश दे दिया है. मामला असोहा ब्लॉक के परिषदीय स्कूल का है. वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है.

 

जिसमें पांच साल की छात्रा के होमवर्क नहीं करने पर शिक्षिका की ओर से बेरहमी से पिटाई की गई. वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका ने बच्ची के बाल पकड़कर खींच और उसे कई तमाचे जड़ें. यही नहीं, बच्ची की पीठ पर घूंसे मारते हुए भी शिक्षिका दिखाई दे रही है.

 

बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. यह हरकत अमानवीय है. शिक्षिका का वेतन रोका जाएगा. साथ ही मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. स्कूल में किसी बच्चे की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी टीचरों की अमानवीय तस्वीरें सामने आई हैं.