आजमगढ़ : थाना- देवगांव पुलिस ने धारा 376 भादवि से सम्बन्धित 12 साल से फरार अभियुक्त लल्ला उर्फ विनय गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति

दिनाँक 13.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय थाना देवगांव मय हमराह द्वारा मु0अ0स0 848/2010 धारा 376 भादवि से सम्बन्धित 12 साल से फरार अभियुक्त लल्ला उर्फ विनय कुमार दीक्षित पुत्र अखिलानन्द दीक्षित निवासी कलीचाबाद थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ को अपने घर से समय करीब 11.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त लल्ला उर्फ विनय कुमार दीक्षित मु0अ0सं0 848/2010 धारा 376 भादवि में जमानत पर रिहा होने के पश्चात् लम्बे समय से न्यायालय में उपस्थित नही हुआ था । अभियुक्त लल्ला उर्फ विनय कुमार दीक्षित के विरूद्ध न्यायालय द्वारा कई बार NBW जारी किया जा चुका है । दिनांक 18.06.2010 को पुनः NBW व 82 सीआरपीसी का प्रासेस न्यायालय द्वारा जारी किया गया । जिसे आज दिनांक 13.07.2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार किया जा रहा है ।

पंजीकृत अभियोग –
(1) मु0अ0सं0 848/2010 धारा 376 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
गिरफ्तारी का स्थान- कलीचाबाद अभियुक्त का घर
गिरफ्तार अभियुक्त
1.लल्ला उर्फ विनय कुमार दीक्षित पुत्र अखिलानन्द दीक्षित निवासी कलीचाबाद थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम –
(1) प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय का0 अभिषेक सरोज का0 धरणीधर शुक्ला म0आ0 शुभी पाण्डेय म0आ0 रोशनी गुप्ता थाना देवगांव आजमगढ़