आजमगढ़ : थाना मुबारकपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में फरार 25000/- रूपये का ईनामिया अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

थाना मुबारकपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में फरार 25000/- रूपये का ईनामिया अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

आज दिनांक 23.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर योगेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में गठीत टीमो द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना जहानागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित फरार 25000/- रूपये का ईनामिया अभियुक्त मनोज यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज आजमगढ़ की वारदात को कारित करने की फिराक में गुजर पार पुलिया के पास खड़ा है, कि उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय टीम के गुजरपार पुलिया के पास से अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ समय प्रातः 04.15 बजे गिरफ्तार किया गाय। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण – पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि सुनसान स्थान देखकर खड़ा था और इस फिराक में था कि किसी राहगीर को टार्गेट करके बरामद तमंचा को दिखाकर उससे लूट / छिनाती का कार्य करता ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
मनोज यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज आजमगढ़
बरामदगी –
एक अदद तमंचा .315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 211/2022 धारा- 3/25 A Act. थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-283/2021 धारा 395,412,34 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
2. मु0अ0सं0-285/2021 धारा 395,412,34 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
3. मु0अ0सं0-289/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना जहानागंज आजमगढ़
4. मु0अ0सं0-211/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुबारकपुर आजमगढ़
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1. SHO योगेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर, आजमगढ़
2. उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला प्रभारी स्वीट टीम II आजमगढ़
3. हे0का0 विनोद सरोज स्वीट टीम II आजमगढ़
4. का0 सुनील प्रजापति स्वीट टीम II आजमगढ़
5. का0 धर्मेन्द्र यादव स्वीट टीम II आजमगढ़
6. का0 यशवन्त सिंह सर्विलांस टीम आजमगढ़
7. का0 उमेश यादव सर्विलांस टीम आजमगढ़
8. का0 विनोद कुमार सरोज थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
9. का0 दिपक कुमार यादव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
10. का0 अजय चौधरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
11. का0 नीरज यादव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़