ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध व अपराधियो के संबंध मे चलाये जा रहे है अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व स0पु0अ0 /क्षेत्राधिकारी नगर ईलामारन व प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन मे उ0नि0 विनय कुमार दुबे मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि दि0 08.04.2020 को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि आपके थाना क्षेत्र दो अभियुक्त अवैध एक अदद पिस्टल देशी-32 बोर व 02 राउण्ड जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ किसी सघन्य अपराध को अंजाम देने के फिराक में है कि इस सूचना पर विश्ववास करके उ0नि0 विनय कुमार दुबे द्वारा अभियुक्तो को सघन चैकिंग के दौरान काशीराम आवास गेट के पास ग्राम जाफरपुर से गिरफ्तारी किया गया । जामा तालाशी ली गई तो अभियुक्तो के पास से अवैध एक अदद पिस्टल देशी-32 बोर व 02 राउण्ड जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ। । पकड़े ब्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1. रजत सिंह पुत्र श्री समिर सिंह R/O गद्दोपुर थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ़ उर्म 25 वर्ष 2.राघवेन्द्र सिंह S/O विजय सिंह R/O गद्दोपुर थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष बताया । पकड़े गये अभियुक्तो को अपराध का बोध कराकर बकायदा वाजाफ्ता हिरासत पुलिस में दि0 08.04.20 समय 20.30 बजे लिया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।