प्रेस नोट
आजमगढ़ 26 जुलाई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग तथा निर्माण खण्ड लो0नि0वि0 द्वारा कराये जा रहे कार्यां की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लायें। उन्होने कहा कि अवमुक्त की गयी धनराशि के सापेक्ष निर्धारित समय के अन्दर लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण किये जाने की तिथि निर्धारित कर हमें अवगत करायें।
जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन पानी की टंकियों को तत्काल पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पानी की टंकियों के निर्माण कार्य को पूर्ण कर संबंधित को हैण्ड ओवर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पानी की टंकियां बन कर पूर्ण हो चुकी हैं, उनसे पेयजल के कनेक्शन का कार्य शुरू कर दिया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक दशा में अगले महीने तक पेयजल कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पैकफेड को निर्देश दिया कि तहसील मार्टीनगंज में आवासीय निर्माण, एटीआर सेन्टर (लोक अदालत आजमगढ़), पीएसी, राज्य महिला महाविद्यालय बस्ती विकास खण्ड मिर्जापुर एवं श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर में म्युजिकल हाल एवं आवासीय हाल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद निर्माण खण्ड वाराणसी को निर्देश दिया कि सामुदायिक केन्द्र फूलपुर को उच्चीकृत का 100 शैय्या युक्त चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य, जनपद न्यायालय, आजमगढ़ में ट्रांजिट हास्टल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुशलगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटघाट तथा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के कार्यां को निर्धारित समय सीमा के अन्दर लक्ष्य के सापेक्ष अवमुक्त की गयी धनराशि के सापेक्ष पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, यूपीसीडको, सेतू निगम, यूपीपीसीएल, उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 आजमगढ़, सी एण्ड डीएस, उ0प्र0 जल निगम आजमगढ़, पीसीसीडी एवं लैकफेड द्वारा जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यां की गहन समीक्षा की तथा उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं की निगरानी करते रहें तथा कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि छोटे-मोटे अधूरे कार्यां को तत्काल पूर्ण कर संबंधित विभागों को हैण्डओवर करा दिया जाय। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्यां की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डिजाइन एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार अनुश्रवण करते रहें। उन्होने कहा कि कार्यां को गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, डीईएसटीओ श्री आरडी राम, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, सीवीओ डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, बीएसए श्री अतुल कुमार, डीआईओएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह तथा संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-26.07.2022——–