आजमगढ़ : निजामाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति
थाना- निजामाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 26.7.2022 को उ0नि0 श्री नवल किशोर सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र फरिहा कस्बा मे मौजूद थे कि चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अवैध शस्त्र लेकर फरिहा देशी शराब की दुकान के पास खड़ें व्यक्ति को हमराही कर्मचारीगण की मदद से पकड़ लिया गया । नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मु0 इम्तियाज पुत्र मु0 सईद सा0 फैजुल्लापुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ बताया । जामा तलाशी एक अदद कट्टा व एक अदद कारतूस बरामद हुआ जिसे निकाला गया अभियुक्त का यह कार्य धारा 3/ 25 A Act का अपराध पाकर कारण गि0 बताकर अभियुक्त को समय 10:40 बजे हिरासत में तथा बरामदशुदा कट्टा व कारतुस को कब्जा पुलिस मे लिया गया । तथा अभियुक्त का चालान मा0न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 324/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास – मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त-
मु0 इम्तियाज पुत्र मु0 सईद निवासी फैजुल्लापुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगी –
एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री नवल किशोर सिहं थाना निजामाबाद, आजमगढ़
2. हे0का0 शिवधन थाना निजामाबाद, आजमगढ़
2. का0 मकरध्वज थाना निजामाबाद आजमगढ़
4 .का0 विक्रम मौर्य थाना निजामाबाद आजमगढ़