आजमगढ़ : दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा लाभार्थियों का चिन्हांकन किये जाने हेतु जनपद में होगा वृहद कार्यक्रम
प्रेस नोट
आजमगढ़ 26 जुलाई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, शादी विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, यूडी आईडी कार्ड एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना वृद्वावस्था पेंशन, आधार सिडिंग, शादी अनुदान तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला, बाल सेवा योजना तथा मिशन शक्ति फेज 4.0 योजना तथा भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद में दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निःशुल्क वितरण, पंजीकरण सह परीक्षण एवं पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा से सम्बन्धित गाइड लाइन के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन किये जाने हेतु तिथि का निर्धारण कर मुख्यालय पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 08 अगस्त 2022 को विकास खण्ड कोयलसा, 10 अगस्त को फूलपुर, 11 अगस्त को पवई, 16 अगस्त को ठेकमा, 17 अगस्त को लालगंज, 19 अगस्त को मार्टीनगंज, 22 अगस्त को मिर्जापुर, 23 अगस्त को मोहम्मदपुर, 24 अगस्त को रानी की सराय, 25 अगस्त को पल्हना, 26 अगस्त को तहबरपुर, 29 अगस्त को तरवां, 30 अगस्त को हरैया, 31 अगस्त को महराजगंज, 01 सितम्बर को अजमतगढ़, 02 सितम्बर को बिलरियागंज, 05 सितम्बर को जहानागंज, 06 सितम्बर को सठियांव, 07 सितम्बर को पल्हनी, 08 सितम्बर को मेंहनगर, 09 सितम्बर को अतरौलिया एवं दिनांक 12 सितम्बर 2022 को विकास खण्ड अहिरौला में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उक्त तिथियों में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना, शादी विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, यूडीआईडी कार्ड एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना वृद्धावस्था पेंशन, आधार सिडिंग, शादी अनुदान तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला, बाल सेवा योजना तथा मिशन शक्ति फेज 4.0 योजना तथा भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद में दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निःशुल्क वितरण, पंजीकरण सह परीक्षण एवं पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन हेतु पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कराते हुए समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर सम्बन्धित समस्त खण्ड विकास अधिकारी प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षण/चिन्हांकन शिविर को सुचारू रूप से संचालन हेतु उपरोक्त संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-26.07.2022——–