प्रेस नोट
आजमगढ़ 26 जुलाई– जिला दिव्यांगजन सशक्तीकण अधिकारी शशांक सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद में ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र पुराने बने हुए हैं, अपना प्रमाण-पत्र/यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन पत्र www.swablambancard.com पर ऑनलाईन कर आवेदन पत्र की हार्ड कापी मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़ के कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। जिन दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ठ दिव्यांगता प्रमाण पत्र) निर्गत नहीं है, उन सभी को किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यूडीआईडी कार्ड का होना आवश्यक है। जनपद के समस्त दिव्यांगजन जिनके कार्ड नहीं बने हैं, वे अपना यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनवा लें। अधिक जानकारी के लिए मो0 नम्बर- 8400739281 एवं 9044111218 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-26.07.2022——–