आजमगढ़ : मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0, श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

प्रेस नोट
आजमगढ़ 22 अगस्त– मा0 मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0, श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी जी का दिनांक 24 अगस्त को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
मा0 मंत्री जी द्वारा मलिन बस्ती नरौली पूर्व, वार्ड नं0-1 का निरीक्षण किया जायेगा, जिसके लिए जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका एवं पीओ डूडा को निर्देश दिये कि वहां पर साफ-सफाई आदि आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पल्हनी के लिए सीएमओ को उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। साथ ही मा0 मंत्री जी द्वारा वि0ख0 पल्हनी के ग्राम पंचायत हुसेनगंज में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया जाना है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। इसी के साथ ही मा0 मंत्री जी द्वारा विकास खण्ड पल्हनी की ग्राम पंचायत छतवारा में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का निरीक्षण एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया जायेगा, जिसके लिए डीपीआरओ को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत सिंहपुर धन्नी, विकास खण्ड मेंहनगर में चौपाल के माध्यम से समीक्षा की जायेगी, जिसके लिए जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वहां पर टेन्ट, कुर्सी आदि की व्यवस्था करा लें और जिन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाना है, उनका पहले से ही चिन्हांकन कर लें। जिलाधिकारी ने अस्थाई गौ आश्रय स्थल सैर्रा वि0ख0 मेंहनगर में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए सीवीओ को निर्देश दिये।
मा0 मंत्री जी द्वारा सामान्य सुविधा केन्द्र (ब्लैक पाटरी) निजामाबाद में एक जनपद एक उत्पाद से जुड़े उद्यमियों के साथ संवाद एवं पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के साथ संवाद किया जायेगा, जिसके लिए जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं पीओ डूडा को निर्देश दिये कि उक्त योजना से संबंधित जिन लाभार्थियों से संवाद कराया जाना है, उनकी सूची पहले से ही तैयार कर लें।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मा0 मंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन-जिन स्थानों पर निरीक्षण, चौपाल, संवाद आदि किये जाने हैं, उन प्रत्येक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नामित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, पीडी श्री केके सिंह, डीसी मनरेगा, डीडीओ श्री संजय कुमार सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-23-08-2021—–