प्रयागराज : पुलिस चौकी में घूस लेते दारोगा गिरफ्तार, प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने नोटों के साथ पकड़ा

 

श्रृंगवेरपुर चौकी इंचार्ज आशीष राय को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

इसके पूर्व भारतगंज चौकी इंचार्ज थे आशीष राय

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर चौकी इंचार्ज आशीष राय को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने पुलिस चौकी पर ही दारोगा को पकड़ा और उसके कब्जे से रिश्वत के 10 हजार रुपये बरामद किए। दारोगा के खिलाफ फाफामऊ थाने में मुकदमा लिखा जा रहा है। आरोप है कि मुकदमे से नाम निकालने के लिए चौकी इंचार्ज ने श्रृंगवेरपुर निवासी अयोध्या कुमार पैसे मांगे थे। अभियुक्त आशीष गाजीपुर के सैदाबाद का निवासी है।
नाम हटाने के लिए लगातार धमकाते हुए मांग रहा था पैसे
बताया गया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर निवासी अयोध्या के खिलाफ एक शख्स ने घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे की विवेचना चौकी इंचार्ज आशीष को मिली थी। आरोप है कि आशीष लगातार अयोध्या पर पैसा देने का दबाव बना रहा था। वह धमकी भी देता था कि अगर पैसा नहीं मिला तो मुकदमे से उसका नाम नहीं हटेगा। पत्नी व बेटे का नाम भी जोड़ दिया जाएगा। इससे परेशान होकर अयोध्या ने एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन लखनऊ में संपर्क किया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot