आजमगढ़ : थाना बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के मामले में एक को किया गिरफ्तार 

प्रेस-विज्ञप्ति

दिनांक 31.05.2022 को समय रात्रि करीब 20.00 बजे ग्राम छीही (हरिजन बस्ती) थाना बिलरियागंज आजमगढ़ से सूचना मिली की दो पक्षो में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई हैं । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे तो पीड़ित पक्ष के श्रीमती रीना पत्नी राजेन्द्र प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष, बालकिशुन पुत्र स्व0 सुमेर राम उम्र करीब 50 वर्ष, राधेश्याम पुत्र सुमेर राम उम्र करीब 36 वर्ष, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र कुबेर राम उम्र करीब 40 वर्ष आदि को विपक्षियों द्वारा मारा पीटा गया था । पीड़ित पक्ष के उपरोक्त लोगो को सी0एच0सी0 बिलरियागंज में इलाज हेतु ले जाया गया जहाँ पर पीड़ित पक्ष की रीना पत्नी राजेन्द्र उपरोक्त की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय आजमगढ़ रेफर किया गया था । रीना देवी को जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था । आवेदक श्री रविन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 कुबेर राम निवासी ग्राम छिही थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 111/2022 धारा 147/148/149/323/325/307/302/504/506 भा0द0वि0 बनाम केदार पुत्र बुद्धू आदि 10 नफर पंजीकृत किया गया था । दिनांक- 27.08.2022 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धि अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र फौजदार सा0 छिही थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 30.08.2022 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संतराज पुत्र केदार सा0 छिही थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ को मधनापार तिराहे के पास से समय करीब 07.50 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी कर अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) अभियुक्त संतराज पुत्र केदार सा0 छिही थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. SO विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. का0 रविन्द्र कुमार यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 सर्वेश कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4. का0 विनोद कुमार गिरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
5. म0का0 तन्नू सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot