आजमगढ़ : टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में डीएम एन बैठक कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश, खबर में जाने क्या है मामला

प्रेस नोट
आजमगढ़ 30 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल दिनांक 29 अगस्त 2022 को टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक में रुपये 250000 के अधिक भुगतान पर टीडीएस कटौती एवं जमा करने के सम्बन्ध के बताया गया तथा जिन आहरण वितरण अधिकारियो द्वारा पंजीयन नहीं लिया गया है, जो टीडीएस कटौती के लिये उत्तरदायी है, उनको जिलाधिकारी द्वारा ऐसे सभी विभागों को जीएसटी पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, ज्वाइंट (कार्यपालक) राज्य कर आजमगढ़ सम्भाग आजमगढ, डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) राज्य कर, डिप्टी कमिश्नर (वि0अनु0शा0) आजमगढ़, समस्त कमिश्नर असिस्टेंट कमिश्नर, राज्य कर आजमगढ उपस्थित रहे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-30-08-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot