आजमगढ़। सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विडियो विगत दिनों 28 अगस्त को कोलबाजबहादुर के बैठक की है जिसमें सिरकत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे।
 कि कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो रही है। हालांकि वरिष्ठ नेताओं ने दोनों लोगों को समझा कर मामला शांत करा दिया है। लेकिन इस तरह के वीडियों से कांग्रेस के आपसी मतभेद को जगह जाहिर कर दिया है।