आजमगढ़ : सभी स्थायी/अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर हरा चारा, भूषा एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये- जिलाधिकारी
प्रेस नोट
आजमगढ़ 31 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्थायी/अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर हरा चारा, भूषा एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि गौ आश्रय स्थलों पर रहने वाले जानवरों की शत प्रतिशत जीयो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गौवंशीय एवं महिषवंशीय को विषाणुजनित लम्पी बिमारी के संक्रमण से निवारण एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सभी गौ आश्रय स्थल से वहां की अद्यतन स्थिति की सूचना मंगायी जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक दिन गौ आश्रय स्थल मे कितने पशु हैं, कितने बिमार हैं, कितने पशु की मृत्यु हुई तथा वहां पर चारे, पानी, भूषा की क्या स्थिति है, इसकी पूरी सूचना आनी चाहिए। उन्होने निर्देशित किया कि यदि किसी गोवंश की मृत्यु होती है तो उसका नियमानुसार शव विच्छेदन किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्थायी/अस्थायी गौ आश्रय स्थलों की कच्ची बाउंड्री (खाई) बनायी जाये। उन्होने कहा कि बाउंड्री (खाई) का निर्माण क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत से 50-50 प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बाउंड्री (खाई) पर वन विभाग एवं उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित कर करौंदा एवं अन्य झाड़ी वाले पौधे लगाना सुनिश्चित करें, ताकि जानवर बाहर न निकल सकें।
इसी के साथ ही जनपद में संचालित गो आश्रय स्थलों पर गैप प्रतिपूर्ति हेतु राज्य वित्त आयोग की धनराशि व्यय करने की अनुमन्यता के सम्बन्ध में, कैटिल कैचर/मल्टी परपज व्हेकिल के सम्बन्ध में, नयी व्यवस्था अन्तर्गत गो आश्रय स्थलों पर एवं सहभागिता के लाभार्थियों को धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में, अति वृहद गो संरक्षण केन्द्र की स्थापना हेतु 25-50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी श्री हरिशंकर राम, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-31-08-2021—–