प्रेस विज्ञप्ति
पूर्व की घटना:-
दिनांक 14.08.22 को कम्पोजिट विद्यालय के तीन पंखे की चोरी हुयी थी।
दिनांक 28.08.22 को जनसेवा केन्द्र सरदहां से साईकल चोरी हुयी थी। जिसके क्रम में थाना महाराजगंज पर मु.अ.स. 307/22 धारा 380, 411 भादवि व मु.अ.सं. 331/22 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।
विवेचना के क्रम में अभियुक्त दिनेश पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम आराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी विवरण:-
आज दिनांक 31.08.22 थानाध्यक्ष महाराजगंज कमलाकांत वर्मा मय हमराह को मुखबीर से सुचना मिली कि उपरोक्त घटना करने वाला अभियुक्त चोरी की साइकिल को बेचने के लिये परशुरामपुर बाजार की तरफ आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा परशुरामपुर बाजार के पास घेराबंदी कर अभियुक्त दिनेश पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम आराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर बताया कि मैं गरीब आदमी हूँ छोटी मोटी चोरी करके चोरी किये हुये सामान को बेच कर अपना गुजारा करता हूँ,
दिनांक 28.08.2022 को मैं इस साइकिल को जनसेवा केन्द्र से चुराया था और आज इसे बेचने के लिये जा रहा था
दि0 14.08.22 को मै कम्पोजित विद्यालय के तीन पंखे चोरी किया था जिसमें से दो पंखे खर्च चलाने हेतु बेच दिया हूँ जिसका पैसा खर्च हो गया है एक पंखा घर के बाहर मड़ई में छिपाकर रखा हूँ वह भी दे सकता हूँ कि पकड़े गये व्यक्ति को साथ लेकर उस के घर पहुंचा तो पकड़े गये व्यक्ति के द्वारा मड़ई से एक पंखा बरामद हुआ।
पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 307/22 धारा 380, 411 भा0द0वि
मु.अ.सं. 331/22 धारा 379,411 भादवि थाना महराजगंज आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
दिनेश पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम आराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़
बरामदगी-
एक साइकिल
एक पंखा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
SO श्री कमलकान्त वर्मा मय हमराह थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़।