आजमगढ़ : सभी जिलों के सभी ब्लाकों में युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल का गठन निर्धारित मानक के अनुसार कर लिया जाए – राज्यमंत्री
प्रेस नोट
आजमगढ़ 02 सितम्बर– मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 श्री गिरीश चन्द्र यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मण्डल के सभी जिलों के सभी ब्लाकों में युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल का गठन निर्धारित मानक के अनुसार कर लिया जाए। उन्होने कहा कि एक महीने के अन्दर मण्डल के सभी जिलों के सभी ब्लाकों में महिला एवं युवक मंगल दलों का गठन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गठित महिला एवं युवक मंगल दलों की सत्यापित सूची एक महीने के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा स्कूल एवं कालेजों में जाकर बालक/बालिकाओं को जुड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि मंगल दलों में सम्मिलित लोगों को पता होना चाहिए कि वह मंगल दल में शामिल हैं। उन्होने कहा कि मंगल दल के लोग धरातल से जुड़े होने चाहिए। मा0 श्री यादव ने कहा कि नव युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों का व्हाट्सअप ग्रुप ब्लाक एवं मुख्यालय स्तर पर बनाया जाय। उन्होने कहा कि जो भी गतिविधियां संचालित की जाय, उसका फोटो गु्रप पर साझा करें।
मा0 मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव ने ये निर्देश आज सर्किट हाउस आजमगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मण्डलीय समीक्षा में अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीडब्ल्यूडी के जवानों की ड्यूटी आनलाइन लगायी जाये। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं प्राइवेट संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक पीआरडी जवानों को समायोजित कर रोजगार दिया जाये। उन्होने कहा कि बैंकों, प्राइवेट अस्पतालों एवं अन्य बड़े स्थानों से बात कर पीआरडी जवानो को समायोजित करना सुनिश्चित करें।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि मण्डल के सभी जिलों में खेलो इंडिया की प्रतियोगिता समय से करा लें। उन्होने कहा कि कुछ गांवों को मॉडल के रूप में विकसित कर खेलों का आयोजन करायें तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होने कहा कि खेलों का पुरस्कार वितरण मा0 सांसद, मा0 विधायक, मा0 सदस्य विधान परिषद एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से करायें। उन्होने कहा कि प्रोत्साहन समिति में मा0 जन प्रतिनिधियों से प्रोत्साहन राशि के लिए भी अनुरोध करें। उन्होने कहा कि पिछले पिछले 5 वर्ष में किस-किस मद से धनराशि खर्च हुई है, उसका पूरा विवरण वित्तीय वर्ष के हिसाब से उपलब्ध करायें।
बैठक में मण्डल के उप निदेशक युवा कल्याण विभाग, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री एके पाण्डेय, तीनों जनपदों के जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी एवं उप क्रीड़ा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-02-09-2021—–