प्रेस नोट
आजमगढ़ 02 सितम्बर– अध्यक्ष, निलामी एवं क्रय समिति/अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0 06, जनपद न्यायालय आजमगढ़, श्री रामानन्द ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद न्यायालय आजमगढ़ के 10 कक्षीय न्यायालय भवन के नवीन परिसर में गेट नं0 02 के पास स्थिति उद्यान में तथा 06 कक्षीय न्यायालय भवन (वर्तमान पारिवारिक न्यायालय स्थित भवन) के पीछे स्थित 02 जड़ से सूखे यूकेलिप्टस पेड़ों की निलामी, निलामी समिति की उपस्थिति एवं निर्देशन में दिनांक 14 सितम्बर 2022 को सायं 4ः30 बजे जनपद न्यायालय आजमगढ़ के नवीन भवन के हाल आफ जस्टिस में नियत शर्तों के अधीन सम्पन्न करायी जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए न्यायालय की वेबसाइट अथवा अध्यक्ष, निलामी एवं क्रय समिति/अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0 06, जनपद न्यायालय आजमगढ़ के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-02-09-2021—–