प्रयागराज। शिक्षा का निजीकरण बन्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) से जुड़े शिक्षक 20 सितंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर तथा दस अक्टूबर को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय पार्क रोड लखनऊ पर धरना देंगे.
ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों को पं. दीनदयाल उपाध्याय के शिक्षा दर्शन के अनुरुप शिक्षा का समस्त व्यय वहन करना चाहिए. अन्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना बहाली, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के गोपनीय एवं अनियमित ढंग से किए जा रहे ऑफलाइन स्थानांतरण को तत्काल रोकने की मांग की गई है.
इसके अलावा प्रधानाचार्य की भर्ती लिखित परीक्षा से कराने, शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, भ्रष्टाचार रोकने के लिए शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में ई-फाइलिंग तथा मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रत्येक पटल पर अधिकतम तीन दिन में फाइलों का निस्तारण सुनिश्चित कराना शामिल है.